उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, उन्नाव पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गैंग का खुलासा किया, पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की कार्रवाई में चोरी की 10 बाइक और तीन चोर को पुलिस ने धर दबोचा, उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों पंकज सिंह, अरमान गोस्वामी और आयुष वर्मा को पकड़ा, तीनों वाहन चोरों को निशानदेही पर पुलिस ने पुराने आरटीओ कार्यालय के खंडहर से चोरी की बाइक बरामद की, चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने वाहन चोरी की बात कबूल की, पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों का आपराधिक इतिहास है, पुलिस ने सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), और 317(5) के तहत केस दर्ज किया है।