एटा में कोतवाली नगर क्षेत्र के श्रृंगारनगर में एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर मे 2 मासूम बच्चों समेत 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया,एक ही परिवार में पांच लोगों की संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस जुट गई है शनिवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वर प्रसाद पचौरी के घर पर कोई हलचल ना होने से स्थानीय लोगों ने उनके दरवाजे को खटखटाया और काफी देर तक अंदर से कोई जबाब ना मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर पांच शव लहूलुहान हालत में पड़े थे, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं,एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है पुलिस केस की सघनता से जांच कर रही है, और जल्द ही पुलिस निष्कर्ष पर पहुंचेगी कि ये हत्या या आत्महत्या है।