देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के शिकार एयर इंडिया के पायलट भी हुए हैं, कोरोना के खिलाफ जंग में एयर इंडिया के 5 पायलट कोविड-19 की चपेट में आ गये हैं, एयर इंडिया फ्लाइट की उड़ान से 72 घंटे पहले किए जाने वाले पायलट के टेस्ट में इस बात का खुलासा हुआ है, सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं, रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी पायलटों को उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है, एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार उन्होंने भारत-चीन के बीच कार्गो फ्लाइट ऑपरेट की थीं, आपको बता दें कि विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ चलाया जा रहा है, साथ ही कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के दूर दराज के इलाकों में जरूरी समान और दवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एयर इंडिया के पायलट निभा रहे हैं, अब पायलटों के संक्रमित होने से अथॉरिटी और सतर्क हो गई हैं।