भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 112 हो गई, रविवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए, नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 112 पहुंच गई है, इसमें 17 विदेश नागरिक भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को मौत हुई इसके अलावा दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है, तो वहीं यूपी और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का एक-एक और मामला सामने आया है, ओडिशा में कोरोना का पहला मामला सामने आया है, जबकि उत्तराखंड में रविवार को वन अनुसंधान संस्थान के एक ट्रेनी की जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है प्रशिक्षु 11 मार्च को स्पेन से लौटा था।