महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई है, ये हादसा बदनारपुर और करमाड स्टेशन के बीच परभानी-मनमाड़ सेक्शन पर हुआ, मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल है, मध्य प्रदेश के रहने वाले सभी प्रवासी मजदूर जालना में एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे, जो फैक्टरी बंद होने पर अपने गांव लौटने के लिए भुसावल से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, करीब 45 किलोमीटर तक पैदल चलकर थक चुके इन श्रमिकों ने रात अधिक होने के चलते सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही अपना बिस्तर लगा लिया, सुबह इसी पटरी से एक मालगाड़ी गुजरी और 16 मजदूर उसकी चपेट में आ गए, महाराष्ट्र की दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं’, वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है ‘मेरी संवेदना शोक संतृप्त परिवारों के साथ है’।