औरया: भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

औरया: भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गयी है, और 30 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं, इस सड़क हादसे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही सभी घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं, शनिवार सुबह ये हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिक एक ट्रक में सवार होकर राजस्थान से वापस अपने घरों को लौट रहे थे, तभी औरया के पास इनकी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गयी, हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 24 मजदूरों की मौत हो गई, पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, इनमें से अधिकांश श्रमिक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं, सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की सहायता का ऐलान किया है, साथ ही घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बार्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया है, और अपर पुलिस अधीक्षकगणों को कठोर चेतावनी दी है, सीएम योगी ने आदेश दिया कि ट्रकों और गौर यात्री वाहनों से श्रमिकों को ढोने वाले वाहन स्वामियों व चालकों के खिलाफ तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, उनके वाहन तत्काल सीज करें, श्रमिकों व कामगारों को भोजन पानी देकर बसों से सुरक्षित भिजवाएं |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *