अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में इंसाफ के लिए खुलकर सामने आने वाली एक्ट्रेस कंगना वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, शिव सेना सांसद संजय राउत से जुबानी जंग के बीच कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने के फैसले पर कंगना ने गृह मंत्रालय और अमित शाह को शुक्रिया कहा है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, सुशांत सिंह केस में लगातार आवाज़ उठाने वाली कंगना ने मुंबई को लेकर दिये बयान के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका व्यक्त की थी, इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।