कंगना रनौत ने की NCB को मदद की पेशकश, केन्द्र सरकार से मांगी सुरक्षा

कंगना रनौत ने की NCB को मदद की पेशकश, केन्द्र सरकार से मांगी सुरक्षा

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल निकलने से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया, सुशांत केस समेत बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर गुटबाजी को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर बॉलीवुड में खलबली मचा दी है, कंगना ने लिखा है कि वह नारकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें केन्द्र सरकार से पूरी सुरक्षा चाहिए।

कंगना ट्वीट कर लिखती हैं कि मैंने न केवल अपने करियर को, बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है, सुशांत बॉलीवुड के कुछ डर्टी सीक्रेट्स को जानता था इसलिए उसे मार दिया गया, आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती की रिस्टोर की गई चैट्स में भी एमडीएमए ड्रग्स की बात की गई है, कंगना ने बॉलीवुड पार्टियों में इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स के बारे में भी लिखा है, कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय ड्रग कोकीन है, सभी हाउस पार्टीज़ में इसका उपयोग किया जाता है, जब आप हाई-फाई लोगों के घरों में जाते हैं तो इसे मुफ्त में दिया जाता है, एमडीएमए क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है, यही नहीं कंगना ने ट्वीट कर अपने मैंटोर पर उन्हें नशा देने का भी आरोप लगाया, अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो तो कई बड़े सितारे जेल में होंगे।

बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड नामक गटर की सफाई करने की अपील भी की है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *