शिवसेना नेता संजय राउत और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत में जुबानी जंग तेज हो गई, कंगना रनौत के बयान पर संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की है, इसके साथ ही संजय राउत ने धमकी देते हुए कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी, ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले, कंगना के इसी बयान का जवाब देते हुए संजय राउत ने ट्वीट किया कि ‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की’, संजय राउत ने कहा कि कंगना ने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपमान किया है, अगर वो हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो ठीक है अब ये उनकी जिम्मेदारी है, उनसे हमारी पर्सनल दुश्मनी नहीं है लेकिन किसी को इस तरह बात नहीं करनी चाहिए।
दरअसल कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में मुबई का जिक्र करते हुए लिखा था, “शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) मुझे खुलेआम धमकी दे रहे हैं और मुंबई वापस न लौटने की सलाह दे रहे हैं, मुंबई की गलियों में आजादी के बाद अब यह खुली धमकियां, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रहा है? कंगना इस बयान से जहां लोगों में थोड़ी नाराजगी दिखी, वहीं कंगना के बेबाकी से खार खाए बैठे लोगों को तो जैसे मौका मिल गया।