मध्य प्रदेश के कटनी में आम चुनाव से पहले ही चुनावी माहौल दिख रहा है, अपने लोकप्रिय नेता को चुनाव लड़ाने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा, विधायक संजय पाठक के जनादेश के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, विजयराघवगढ़ में जनादेश केलिए मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भीड़ लगी है, विधायक संजय पाठक ने पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया, उन्होंने कहा मैं आपका बेटा हूं, नेता नहीं, सामुदायिक भवन रजरवारा क्रमांक-एक बूथ-78, भैंसवाही, सिंनगौड़ी, बिचपुरा एवं बरवानी में वोटर्स मतदान केंद्रों पर वोट डाले, मंगलवार सुबह से कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदान करा रहे हैं, युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, इस बार प्रधान सेवक चुनाव लड़ें या नहीं, यह आगामी 25 अगस्त को तय होगा।
विजयराघवगढ़ में चुनावी माहौल बन गया है, कार्यकर्ता पूरी पारदर्शिता के साथ जनादेश के लिए मतदान करा रहे हैं, जनादेश के लिए मतदान 23, 24 एवं 25 अगस्त दोपहर 12 बजे तक चलेगा, विधायक संजय पाठक ने जनता से विश्वास मांगा है, उन्होंने कहा जनता का फैसला स्वीकार है, इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है, देश के पहले विधायक जो ‘जनादेश’ पर चुनाव लड़ेंगे, विधायक संजय पाठक ने देश में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए खुद चुनाव लड़ने के लिए जनता से ‘जनादेश’ मांगा है, इस अवसर पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि अगर क्षेत्र में सेवा किए हैं, तो लोग हमें आदेशित करें, अब मैं इनके आदेश पर आगे बढ़ूंगा।
‘जनादेश’ बदलती राजनीति में पारदर्शिता के साथ खुद का परीक्षण करने नयी वाली राजनीति लाया है, यह प्रयोग वोटर्स के मूड पर आधारित है।