मध्य प्रदेश: चुनाव में टिकट पाने के लिए नेता कौन-कौन सा हथकंडा नहीं अपनाते, वहीं कटनी में विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने एक स्वच्छ और निर्विवाद राजनीति की मिसाल पैदा करते हुए, विधानसभा चुनाव में दावेदारी से पहले खुद का मूल्यांकन करने के लिए जनता से जनादेश मांगा, तो वहीं क्षेत्र की 75 फीसदी जनता ने एक लाख 37 हजार 55 वोट से भारी जनादेश देते हुए अपने चहेते प्रधान सेवक पर एक बार फिर विश्वास जताया, संजय पाठक ने बंपर वोटिंग पर कहा कि यह जनादेश जनता का प्रेम है।
राजनीति में सुचिता और सकारात्मक पॉलिटिक्स के पक्षधर कटनी के विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक ने खुद के मूल्यांकन के लिए पांच दिनों तक क्षेत्र में जन-जन से खुद के चुनाव लड़ने की इजाज़त मांगी, 21 अगस्त से 25 अगस्त तक चले वोटिंग में सतेंद्र पाठक को जनता का जनादेश मिल चुका है, पांच दिनों तक चले मतदान में जनादेश के लिए उन्हें कुल एक लाख 37 हजार 55 वोट पड़े।
जनादेश का परिणाम आने के बाद जनता को धन्यवाद करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि जनादेश जनता का एक तरफा प्रेम है, मैं आपका प्रधान सेवक हूं सेवा करना मेरा कर्तव्य है, आपकी सेवा करता रहूंगा, राजनीति में पारदर्शिता और सकारात्मकता की आवश्यकता है, चुनाव में जनादेश के जनमत संग्रह की घोषणा के साथ ही संजय पाठक ने वादा किया था कि अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलेगा तो राजनीति छोड़ देंगे, लेकिन उन्हें एक बार फिर मिला भारी जनादेश संजय पाठक के राजनीतिक भविष्य को नयी दिशा प्रदान करेगा।