उत्तर प्रदेश: कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं, इसमें कई की हालत गंभीर है, बताया जाता है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे बस और कार दोनों गड्ढे में जा गिरी, इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, बस दिल्ली से बिहार जा रही थी, तभी सौरिख थाना क्षेत्र के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित हो कर कार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी|