मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन स्पीकर एनपी प्रजापति ने बड़ा दांव चला, कोरोना वायरस का हवाला देते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है, विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को 11 बज शुरू हुई तो राज्यपाल लालजी टंडन ने अपना अभिभाषण दिया, लेकिन उन्होंने सिर्फ भाषण की पहली और आखिरी लाइन ही पढ़ी उसके बाद उम्मीद थी कि विधानसभा स्पीकर की तरफ से फ्लोर टेस्ट की इजाजत दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोरोना वायरल का हवाला देकर कार्यवाही स्थगित की गई, अब विधानसभा की अगली कार्यवाही 27 मार्च को शुरू होगी, ऐसे में मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने विधायकों को मनाकर सरकार बचाने के लिए वक्त मिल सकता है।