कोरोना महामरी के मुद्दे पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बैठक हुई, इस मीटिंग में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देशभर में जारी लॉकडाउन से वजह से लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं बाजार, व्यापार सब चौपट है लॉकडाउन के पहले चरण में करीब 12 करोड़ लोगों की नौकरियां खत्म हुई हैं जिससे भारी बेरोजगारी की संभावना है इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार प्रत्येक परिवार को 7500 रुपये की राहत राशि दे, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में सोनिया गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, उस वक्त बीजेपी देश में नफरत का वायरस फैला रही है,
वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी 135 करोड़ लोगों को बचाने में लगे हुए हैं, और कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि हम लोग सांप्रदायिकता फैला रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस को हर चीज में सांप्रदायिकता दिखती है उनको अपना बयान वापस लेना चाहिए कुछ लोग जानबूझकर इस लड़ाई में सांप्रदायिकता का ज़हर डालना चाहते हैं।