जीतेन्द्र/लखनऊ: यूपी में कानपुर लैब असिस्टेंट अपहरण कांड में 4 बड़े पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है, इस मामले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, डिप्टी एसपी मनोज समेत 4 अधिकारी को सस्पेंड कर दिया, अपर्णा गुप्ता कानपुर की एसपी साउथ के पद पर तौनत थीं, आपको बता दें कि लैब असिस्टेंट संजीत यादव को 22 जून को अगवा कर लिया गया था, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस को 30 लाख फिरौती की बात बताई तो पुलिस वालों ने फिरौती की रकम का इंतजाम करने की बात कही पीड़ित परिवार ने किसी तरह से 30 लाख का इंतजाम किया और पुलिस के साथ किडनैपरों को पैसा देने पहुंचे तो पुलिस की लापरवाही से किडनैपर फिरौती लेकर फरार हो गए, अब संजीत की हत्या से अपना सब कुछ गंवा चुके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से संजीत की हत्या हुई है, वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।