कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे का करीब दयाशंकर मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे का करीब दयाशंकर मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दूबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, तो वहीं गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है इसी क्रम में पुलिस ने विकास के सबसे करीबी गुर्गे दयाशंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, वह बिकरु गांव में पुलिस पर हमले के समय विकास के साथ था, दयाशंकर अग्निहोत्री पर 25 हजार का इनाम था, उसने पुलिस को बताया कि विकास ने जिस बंदूक से फायरिंग की वह उसके मामा के नाम है, साथ ही दयाशंकर ने यह दावा भी किया, कि पुलिस की दबिश से पहले विकास के पास एक फोन आया था, इसके बाद हमले की प्लानिंग की गई और 25-30 लोगों को हथियार समेत घर बुलाया गया था|

गैंगस्टर विकास पर शिकंजा कसते हुए काकादेव पुलिस ने विजयनगर से तीन लग्जरी लावारिस कारों को बरामद किया है, शनिवार को ब्रह्मनगर चौराहे पर रहने वाले विकास दुबे के करीबी को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था, जो इन तीनों गाड़ियों से चलता था, मामले की जांच कर रहे है सीओ स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि तीनों गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं लगी है, यह गाड़ियां जिनके नाम से रजिस्टर्ड है उन्हें यह पता भी नहीं कि उनके नाम पर यह लग्जरी गाड़ियां खरीदी गई हैं, इस गाड़ी से ब्रम्हनगर के सगे भाई जय और रजय बाजपेई चलते थे, इस मामले की जांच में जुटी पुलिस विकास दुबे का इनसे कनेक्शन खंगाल रही है, इस बीच पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है, विकास के 18 साथियों पर भी 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *