उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के लिए एसआईटी टीम विकास दुबे के गांव पहुंच चुकी है, विशेष जांच दल ने रविवार को विकास दुबे के गांव बिकरू में जांच शुरू कर दी है, एसआईटी टीम के पहुंचने से पहले ही कानपुर के डीएम डॉ. ब्रह्मदेवराम तिवारी और एसएसपी दिनेश कुमार पी बिल्हौर तहसील के बिकरू गांव पहुंचे, अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में बने विशेष जांच दल के साथ एडीजी हरेराम शर्मा, डीआईजी जे रवींद्र गौड़ भी बिकरू गांव पहुंचे।
SIT टीम कानपुर में पुलिसवालों की हत्या के कारणों की पड़ताल से लेकर मुठभेड़ तक के सभी बिंदुओं की सिलसिलेवार जांच करेगी, एसआईटी टीम प्रमुख तौर से हत्याकांड के कारणों और विकास दुबे पर चल रहे केस में अब तक की कार्रवाई, विकास के खिलाफ चौबेपुर थाना में आई शिकायतें, उस पर पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई, विकास के साथियों को हथियार किसने और कैसे दिए ? विकास और उसके साथियों के पिछले एक साल में कॉल डिटेल रिपोर्ट की जांच की जाएगी, विकास और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई में लापरवाही की भी जांच होगी, एसआईटी को वारदात से जुड़े विभिन्न पहलुओं के साथ ही इसकी स्थलीय जांच करते हुए 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।