यूपी : कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया, इस एनकाउंटर में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, इसे यूपी पुलिस पर एक बहुत बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है, पुलिस ने हमला करने वाले एक बदमाश को मार गिराया, इस मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है, और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं, एसटीएफ ने मौके पर मोर्चा संभाला है, फोरेंसिक टीम भी मौके पर छानबीन में जुट गई है। पुलिस की टीम जब इस हिस्ट्रीशीटर के यहां दबिश देने पहुंची, तो दुबे की गैंग के लोगों ने घात लगाकर पुलिस पर हमला किया, इससे पहले पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम देती अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस को ऐसे हमले की उम्मीद नहीं थी, हमले के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे फरार है, पुलिस ने राज्य के सभी बॉर्डर सील कर विकास दुबे की तलाश तेज़ कर दी है|