यूपी में कानपुर पुलिस की नाकामी फिर सामने आई है, जहां फिरौती देने के बाद भी बदमाशों ने संजीत यादव की हत्या कर दी, पीड़ित परिवार का आरोप है कि 22 जून को लैब अस्सिटेंट संजीत यादव का अपहरण किया गया जहां बाद में 30 लाख के फिरौती की मांग की गई, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 30 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कही थी, परिवार ने मकान और बेटी की शादी के लिए जमा की गई पूंजी और जेवरात बेचकर 30 लाख का इंतजाम किया, पीड़ित परिवार पुलिस के साथ अपहरणकर्ताओं की बताई जगह पर पहुंची, जहां अपहरणकर्ता पुलिस के सामने नोटों से भरा बैग लेकर चले गए और परिवार के बेटे को भी नहीं छोड़ा, परिवार का आरोप है पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को तीस लाख रुपये दिलवा दिए लेकिन संजीत को उनके चंगुल से छुड़वाने में लापरवाही बरती, जिससे लैब अस्सिटेंट संजीत यादव की हत्या हुई है, संजीत की हत्या की बात सामने आने से परिवार में कोहराम मच गया, पीड़ित परिवार ने पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।