यूपी: कानपुर महानगर में डेंगू की रोकथाम के लिए महापौर प्रमिला पांडे ने मंगलवार को प्रमिला सभागार में सभी पार्षदों, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सीएमओ, सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई, इस बैठक में महापौर प्रमिला पांडे ने हर वार्ड में हफ्ते में तीन दिन फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है, महापौर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेश दिया कि जल्द से जल्द टोल फ्री नंबर जारी किया जाए।

महात्वपूर्ण बैठक में महापौर प्रमिला पांडे ने मलेरिया प्रभावित इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया, महापौर ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा जलभराव है वहां पर नियमित छिड़काव किया जाए, साथ ही डेंगू प्रभावित इलाकों में बाकायदा जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे मरीजों को बचाव की पूरी जानकारी मिल सके, साथ ही महापौर प्रमिला पांडे ने नगरवासियों से घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।