यूपी: कानपुर के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे को एसटीएफ ने मार गिराया है, मध्य प्रदेश से विकास दुबे को कानपुर लाते वक्त यूपी एसटीएफ के काफिले की कार दुर्घटना का शिकार हो गई, बर्रा थाना क्षेत्र के पास हादसे की शिकार हुई इस कार में विकास दुबे सवार था, पुलिस का कहना है कि कार पलटी तो गैंगस्टर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया, विकास दुबे के शव को मुठभेड़ के बाद हैलट अस्पताल में रखा गया है, एसएसपी और अस्पताल के डॉक्टरों ने विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार गैंगस्टर विकास दुबे को ला रही गाड़ी पलट गई थी, वह किसी तरह बाहर निकला और घायल सिपाहियों की पिस्टल छीनकर भागने लगा, गैंगस्टर विकास दुबे को सरेंडर करने को कहा गया था, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी STF की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे मारा गया है, इस एनकांउटर में 4 सिपाही भी घायल हुए हैं।