यूपी: कानपुर में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, आरोप है कि 3 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर विकास और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उनकी हत्या कर दी थी, इस मामले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है, SIT को इस महीने के अंत जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है, इस स्पेशल इन्वेस्टिगेंशन टीम में अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और पुलिस उपमहानिरीक्षक जे. रवींद्र गौड़ को भी शामिल किया गया है, संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता वाली यह एसआईटी विकास दुबे प्राकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी, साथ ही 31 जुलाई 2020 तक एसआईटी को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है|
![कानुपर प्राकरण की जांच के लिए SIT गठित, 31 जुलाई तक सौंपेंगी रिपोर्ट](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/07/2020_7largeimg_1949198637.jpg)