किसान, मजदूर और नौजवान के मोर्चे पर डटी ‘जनअधिकार पार्टी’

किसान, मजदूर और नौजवान के मोर्चे पर डटी ‘जनअधिकार पार्टी’

अरविंद सिंह/प्रयागराज: मजदूरों, किसान, नौजवान, रोजगार, व्यापार समेत तमाम मुद्दों को लेकर ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ और ‘जन अधिकार पार्टी’ के आहवान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सभा हुई, जिसमें सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए पार्टी अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के आहवान पर एक धरना दिया गया, इस सभा में लॉकडाउन के कारण प्रदेश में गरीब किसान और प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर चर्चा करते हुए ‘जन अधिकारी पार्टी’ के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य और लोकसभा प्रत्याशी अजीत प्रताप कुशवाहा ने सरकार से मजदूर और किसानों को शीघ्र राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को कम करने के साथ ही प्रवासी श्रमिकों को एक मुश्त 15 हजार की सहयोग राशी और रोजगार नहीं मिलने तक 7 हजार रुपये के मासिक भत्ते की मांग की।

सभा में वक्ताओं ने किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाने की मांग की साथ ही छोटे किसान, दूकानदारों के बिजली को माफ करने की मांग करते हुए, बेरोजगार नौजवनों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *