कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान देश की जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले किए हैं, गरीब कल्याण योजना’ के तहत सरकार ने उनके भोजन से लेकर खातों में कैश का सीधा इंतजाम किया है, सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत देते हुए, कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को कवर किया जाएगा, इस योजना के तहत अगले तीन महीने तक पांच किलो गेहूं और चावल मुफ्त में दिया जाएगा साथ ही एक किलो दाल हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा, बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा को एकमुश्त 1000 रुपये दो किस्तों मे दिया जाएगा, वहीं जनधन योजना की करीब साढ़े 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले 3 महीने तक डीबीटी के जरिए 500 रुपये हर महीने ट्रांसफर किए जाएंगे, मनरेगा की दिहाड़ी अब 182 से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है और देश का पेट भरने वाले 8.7 करोड़ किसानों के अकाउंट में अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त दी जाएगी, जिससे किसानों को तुरंत फायदा मिलेगा।