‘कुंभक्षेत्र का 26 हजार मौसमी फूलों वाले पौधों से होगा श्रंगार

‘कुंभक्षेत्र का 26 हजार मौसमी फूलों वाले पौधों से होगा श्रंगार

प्रयागराज कुंभ नगरी प्रयागराज की दिव्यता एवं भव्यता को बढ़ाने के लिए उद्यान ने कमर कस ली है, विभाग द्वारा मेला क्षेत्र को 25,525 मौसमी फूलों वाले गमलों और 1000 शोभाकार पौधों के बडे फाइबर गमलों से सजाया जायेगा।

रविवार को संगमनगरी पहुंचे उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डा. वीबी द्विवेदी ने विभागीय कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा दी गयी धनराशि 755 लाख रुपये से हाईकोर्ट, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, सर्किट हाउस, राजस्व परिषद्, खुशरूबाग एवं बेली अस्पताल के उद्यानों को सजाने के कार्यों का जायजा लिया, निदेशक डा. वीबी द्विवेदी ने सर्किट हाउस में तैयार किये गये लॉन, फ्लॉवर बेड तथा रोजरी की प्रसंशा की, और चन्द्रशेखर आजाद पार्क उद्यान विभाग में तैयार किये गये शोभाकार पौधों सहित फाइबर के गमलों एवं मौसमी फूलों के गमलों का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेंदा, डहेलिया, डायन्थस पैन्जी, सालविया, गुलदाउदी, पिटुनिया आदि के फूलवाले गमलों में नंबरिंग करके मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर तत्काल रखे जाये, वहीं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्को में लगायी गयी लॉन, फूल वाले पौधें, टापियरी तथा गुलाब आदि के क्यारियों में नियमित सिंचाई निराई-गुडाई और आवश्यक उर्वरकों का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे महाकुम्भ मेला के दौरान में फूलों व पौधों की खुबसूरती प्रभावित न हो।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *