अजय सिंह/प्रयागराज में कुम्भ मेले को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं, पूरे शहर चौराहे और दीवारों को सजाया गया है, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के निर्बाध आवगमन के लिए नगर के सभी मार्गों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, जिससे रेहड़ी पटरी दूकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन का प्रतिनिधी मंडल ने प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी के साथ कैबिनेट मंत्री नगर विकास एके शर्मा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
स्ट्रीट वेंडरों का कहना है कि नगर निगम का अतिक्रमण दल पटरी फुटपाथ दुकानदारों को जबरन हटाया जा रहा है, भगाया और ठेला तोड़ दिये जा रहा है, एक दिन में दो बार जुर्माना वसूला जा रहा है, कैबिनेट मंत्री ने रेहड़ी पटरी दूकानदारों की समस्या सुनकर महापौर व नगर आयुक्त से समस्या का निस्तारण करने को कहा, प्रतिनिधी मण्डल में रंजीत दास, पूर्व पार्षद नन्द लाल हेला, पम्मू जीव, नीरज मुकेश सोनकर आदि मौजूद रहे।