आदित्य/प्रयागराज: राज्यसभा सांसद कुवंर रेवती रमण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार योजना की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा,कि इसका भी 20लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की तरह का हृश्र होगा इससे किसी को कोई खास फायदा नहीं होगा, आज 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा हुए लगभग महीने भर हो गए हैं पर हकीकत में किसको कितना मिला इसकी कोई जानकारी नहीं है,सरकार सिर्फ आकंड़े पेश करतीं हैं, पीएम मोदी ने 2014 में सरकार बनने पर 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष देने की धोषणा की थी, 6 साल बीतने पर कितनी नौकरी बेरोजगारों को दी इसका जबाब नहीं है, अब सरकार गैस , पेट्रोल ,डीजल,के दाम बढ़ाते हुए जनता को महंगाई के आग में झोंक रही है, रोजगार पहले से चौपट है,लेकिन सरकार को जनता की तकलीफों से कोई वास्ता नहीं है।
वहीं पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि 85,000 जान बचाने की शाबाशी पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी, पर यह नहीं बताया कि यूपी कौन सा नया इलाज किया गया, या नया अस्पताल बनाया गया कोरोना महामारी में सिर्फ 600 लोग मरें इस पर वाहवाही लूटीं जा रही है, जो सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर हाथ खड़े कर दे वो कोरोना से क्या लड़ेगी, उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता गंदगी, दूषित पानी, मिलावटी खाद्यान्न और बदतर स्तर का जीवन यापन करते हैं जिससे इनकी इम्युनिटी इतनी स्ट्रांग हैं इसलिए कोरोना जैसे संक्रमण का ज्यादा असर नहीं है, हां दूसरे राज्यों से दुख तकलीफ सह पहुंची यूपी की जनता अब आत्म निर्भर हो गई हैं और इस महामारी से खुद लड़ रही है।