उत्तराखंड: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ बुधवार की सुबह 6:10 खोल दिए गए, सबसे पहले मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने भगवान केदारनाथ की डोली की पूजा की और भोग लगाया, उसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के कपाट खोले गए फिर डोली ने मंदिर में प्रवेश किया, कपाट खुलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई, केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी ने कपाट खुलने की परम्परा का सादगी से निर्वहन किया, उनके साथ देवस्थानम बोर्ड के प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे, लॉकडाउन के दौरान भीड़ न हो इसलिए प्रशासन ने किसी को भी केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी है

केदारनाथ धाम में इस साल अधिक बर्फ गिरने की वजह से मंदिर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई दी, केदारनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहला मौका है जब मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर परिसर पूरी तरह खाली रहा, उत्तराखंड में मौजूद यह 1000 साल पुराना मंदिर हर साल सर्दियों के छह महीने बंद रहता है, पिछले साल कपाट खुलने के दिन 3 हजार लोगों ने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए थे