कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण कांड में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है, किडनैपर ने फर्जी इवेंट कंपनी बनाकर अपहरण की रची साजिश, मंगलवार रात अपहरण के दोनों आरोपियों को बिजनौर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में छह अन्य आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
आरोपियों ने अभिनेताओं को विश्वास में लेने के लिए इंवेंट कंपनी के लेटर पैड छपवाये थे, जिनके झांसे में दोनों अभिनेता मुंबई से आकर फंस गए, बताया जाता है कि बदमाशों ने सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद को कार्यक्रम में बिना सुरक्षाकर्मी के शिरकत करने आते-जाते देख था, जिसके बाद ही मुख्य आरोपी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल ने साजिश रची, कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बहाने दोनों अभिनेताओं को ऑनलाइन एडवांस दिया गया और फ्लाइट के टिकट भी बुक कराए और बुलाकर अपहरण कर लाखों की फिरौती वसूली।
कॉमेडियन सुनील पाल के पास नवंबर माह में अनिल नामक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को इवेंट कंपनी का मैनेजर बताते हुए दो दिसंबर की रात हरिद्वार में एक बर्थडे पार्टी में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया था, और सुनील पाल के खाते में एडवांस रकम भेज दी, बाकी पैसा दिल्ली में देने का वादा किया, दो दिसंबर को सुनील पाल बिहार के दरभंगा से फ्लाइट से दिल्ली आए और कार में हरिद्वार रवाना हुए, मेरठ में हाईवे स्थित एक ढाबे से उन्हें अगवा कर बिजनौर के होटल में रखा, बदमाशों ने करीब आठ लाख की फिरौती वसूली।
इसी अंदाज में अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान का 20 नवंबर को अपहरण किया गया था, उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी के एक मकान में रखा गया, और उनसे भी लाखों रुपये ट्रांसफर कराए गए, आरोपियों के नशे में होने पर मुश्ताक भाग निकले।