लॉकडाउन से कोटा में फंसे यूपी के हजारों छात्रों को लेकर यूपी रोडवेज की बसें झांसी और आगरा पहुंचीं, इन बसों से आये सभी छात्रों को जांच यूपी परिवहन की बसों से उनके गृह जिलों को भेजा गया है, कोटा से विभिन्न जिलों में पहुंचे छात्रों को प्राथमिक जांच के बाद क्वारंटीन किया गया है, सभी छात्रों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनकों घर भेजा जाएगा, राजस्थान के कोटा में झाँसी डिपो से 100 और आगरा डिपो से 200 बसें भेजी गई थी, जिला प्रशासन ने शहर के तीन कालेजों में बसों को रुकवाकर छात्रों की स्क्रीनिंग के साथ उनके खानपान का प्रबंध किया, जांच के बाद रोडवेज बसें छात्रों को लेकर पूर्वांचल के विभिन्न ज़िलों के लिए रवाना की गईं, इन छात्रों को घर में ही क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है झाँसी जिला प्रशासन ने छात्रों के नाम व पते से सम्बंधित जानकारी उनके जिला प्रशासन को भेज दी है योगी सरकार के इस फैसले की बीएसपी प्रमुख मायावती समेत कांग्रेस माहासचिव प्रिंयका गांधी ने तारीफ की है।