लक्ष्मण तिवारी/बाराबंकी: कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है, केंद्र सरकार ने कोरोना बचाव से जुड़ी शर्तों के साथ राज्यों को अपने प्रदेश के श्रमिकों को लाने की मंजूरी दी है, वहीं यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर प्रांतों में फंसे मजदूरों को लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बसों के जरिए प्रदेश में लाने का काम कर रही है, अब तक प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को लाया जा चुका है, इसी बीच तमिलनाडु के कोयंबटूर में फंसे बाराबंकी के कई श्रमिकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उन्हे अपने घरों तक पहुंचाने की अपील की है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके टिकैतनगर तहसील के इन श्रमिकों का धैर्य अब टूट रहा है, एक वीडियो जारी कर श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगते हुए कहा, कि उनके पास पैसे खत्म हो चुके हैं एक कमरे में कई श्रमिक एक साथ रहने को मजबूर हैं तमिलनाडु सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है ऐसी हालत में वो और कुछ दिन ही इंतज़ार करेंगे, और कोई आश्वासन नहीं मिलने पर 10 तारीख तक पैदल ही बाराबंकी जाने को मजबूर होंंगे।