भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या देशभर में 42,533 हो गई है, जिसमें 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं इनमें 1373 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है, आंकड़ों के मुताबिक महज छह दिनों में ही 12 हजार मरीज देश में सामने आए हैं, जबकि इससे पहले दस हजार का आंकड़ा छूने में सात दिन लगे थे, इस हिसाब से वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों में अधिक तेजी देखने को मिल रही है, आपको बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ रियायत के साथ लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, करोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग लगातार बनाए रखें।
