देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देशवासियों को चिंतित कर दिया है, पीएम मोदी के आह्वान पर 25 मार्च से 21 दिनों का जारी लॉकडाउन मंगलवार 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है, ऐसे में लोग कयास लगा रहे है कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, आपको बता दें कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया, जिसके बाद देश में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ने की संभावना है, ऐसे में अब देश को पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार है, लोगों की निगाहें इस बात पर है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर क्या बोलेंगे शनिवार को पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए थोड़ी ढील के साथ लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए है