उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी पुलिसकर्मियों पर हमले जारी है, अलीगढ़ के भुजपुरा में बुधवार को लॉकडाउन का पालन कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया, पथराव में एक सिपाही घायल हो गया हमलावरों ने पुलिस की लैपर्ड बाइक भी तोड़ डाली, पुलिस पर हमले से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई सूचना पर सीओ प्रथम कई थानों के पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी जुट गई है, वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने कैंट थाना क्षेत्र में लॉकडाउन तोड़कर जमा हुए युवाओं को हटाने के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ इस हमले में एक सिपाही को गंभीर चोट लगी हैं, तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया, आपको बता दें कि सूबे में अब तक कोरोना के 1343 संक्रमित मरीज हैं, इसमें 1166 एक्टिव केस हैं जिनमें लखनऊ सदर इलाके के 89 मरीज इसी इलाके के हैं