देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति पर समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक हुई, मंगलवार को हुई मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम शीर्ष मंत्रियों ने देश की हालत पर चिंता व्यक्त की, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, आज मंत्रियों के समूह ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की हमने केंद्रीय मंत्रिमंडल के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें सभी सांसदों के वेतन में एक वर्ष तक कटौती करने और सांसद निधि को दो वर्ष के लिये स्थगित रखने का फैसला किया है इसके माध्यम से बचायी गई राशि का उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के लिये किया जायेगा, लोगों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सजग, सतर्क रखने में मदद करें, मंत्री समूह की बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिये उठाये गए कदमों पर चर्चा की गई।