दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है इस वायरस से जहां एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित वहीं कोरोना से करीब 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, कोरोना वायरस से ना केवल इंसानों को नुकसान का खतरा है, बल्कि इससे कई देशों की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है, एशियन डेवल्पमेंट बैंक की ओर से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक जीडीपी को 25.68 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है, इनमें सबसे ज्यादा नुकसान चीन को हो सकता है, भारत में कोरोना वायरस के खतरों के चलते होटल इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, होटलों में लगातार पुरानी बुकिंग कैंसिल हो रही है और नयी बुकिंग भी बहुत मुश्किल से मिल रही है, होटल कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में उनके कारोबार में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है, ऐसे में होटल मालिक सैलानियों को रोकने के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, ट्रैवल एजेंसी चला रहे लोगों की मानें तो उनके कामों में भारी गिरावट आयी है अब 60 से 70 फीसदी लोग विदेशों से कहीं आने जाने में कतरा रहे हैं, वैसे ही देश के भी लोग फिलहाल बाहर नहीं जाने के लिए टिकटें और बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं