देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग में कमान संभालते हुए रेलवे ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं, जिसके तहत रेलवे ट्रेनों के नॉन एसी डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलाव करेगा, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मंजूरी मिलते ही डिब्बों की सीटों और टॉयलेट में थोड़ा बदलाव करके प्रत्येक जोन में बोगियों को आइसोलेशन में वार्ड में तब्दील किया जाएगा, जिससे दूर दराज के इलाकों में करोना मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी, रेलवे का कहना है कि इस तरह से बड़े पैमाने पर करीब 3 लाख आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है।