कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरों के बीच केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए भी बड़ी राहत का ऐलान किया है, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया, जिससे देश की करीब 20.5 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले तीन महीने तक 500 रुपये प्रति महीने की मदद दी जाएगी, इसी तरह अगले तीन महीने तक उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त सिलेंडर सरकार देगी, साथ ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत महिला स्वंय सहायता समूह के तहत 7 करोड़ परिवारों को फायदा मिलता है, दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका योजना के तहत इन्हें फ्री लोन दोगुना बढ़ाकर 20 लाख रुपये दिया जाएगा