भारत में कोविड-19 के मामलों में रिकार्ड बढ़त सामने आ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 10956 केस मिले हैं और 396 मरीजों की जान गई है, इसी के साथ देश में अब तक कुल कोरोना वायरस के 2 लाख 97 हजार 535 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8498 तक पहुंच गई है, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, यहां पीड़ितों की संख्या 97 हजार 648 तक पहुंच गई है, वहीं 24 घंटे में 152 लोगों की मौत के साथ अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 3590 लोगों की जान जा चुकी है, बीते 15 दिनों से राज्य में हर दिन करीब 2 हजार मामले सामने आ रहे हैं, देश में दूसरे नंबर पर प्रभावित राज्य तामिलनाडु में पीड़ितों का आकंडा 38 हजार 716 तक पहुंच गया है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ काफी तेज़ी से बढ़ रहा है, यहां अब तक 34 हजार 687 केस सामने आये हैं, देश के कुल मरीजों में करीब 50 फीसदी 1 लाख 47 हजार 972 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, जबकि अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 41 हजार है, देश में अनलॉक-1 के बाद कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बढ़ते मामलों ने देशवासियों को चिंतित कर दिया है वहीं कोरोना के बढ़ते केस सरकार के लिए बड़ी चुनौती हैं |