कोरोना वायरस के कहर से दुनियाभर में तबाही मची है, राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सूचनाओं और एएफपी के आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से साढ़े 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले यूरोप में ही 20 हजार लोगों महामारी के शिकार हुए हैं, जबकि दुनिया में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 7 लाख के पार पहुंच गई है, स्पेन और इटली में पिछले 24 घंटे में 800 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं, इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के एक तिहाई भाग में लॉकडाउन की स्थिति है, जबकि इसके चलते दुनिया जबरदस्त आर्थिक मंदी का शिकार हुआ है, एशिया, योरोप समेत अमेरिका में नौकरियां, उत्पादन और आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह से ठप हैं।