कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर से एक बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की बात कही, पीएम मोदी ने देशवासियों से 19 दिन का और वक्त लेते हुए, लॉकडाउन को15 अप्रैल से 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया, पीएम मोदी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में छूट दी जाएगी, गरीब कल्याण योजना के माध्यम से हमने गरीबों के हितों का ध्यान रखा है, इस समय रवी की फसल काटने का काम चल रहा है, हमारी कोशिश है कि किसानों को कोई दिक्कत न हो, राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत ने पहले ही कोरोना के संक्रमण को रोकने का अभियान तेज कर दिया था, जिसको लेकर देश के एयरपोर्ट में पहले ही स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी, जब हमारे यहां 550 केस थे, तभी हमने कोरोना संक्रमण की गंभीरता को लेकर 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, देश ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया और उसी समय फैसले लेकर इसे रोकने का प्रयास किया, कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के लोगों से संवाद कर रहे हैं।