कोरोना महामारी के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 15712 मामले सामने आ चुके हैं, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 507 तक पहुंच गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह तक देश में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 15,712 तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना से 2230 मरीज ठीक हो चुके हैं, इन राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3651 मामले सामने आये हैं जहां 211 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है, दिल्ली कोरोना पीड़ित राज्यों में दूसरे नंबर पर है यहां अब तक 1893 मामले सामने आ चुके हैं राजधानी में कोरोना से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, एमपी में अब तक 1407 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं वहीं संक्रमण से 70 लोगों की मौत हो चुकी है गुजरात में कोरोना से 1376 लोग पीड़ित हैं और 53 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।