यूपी में कोरोना संकट से जारी लड़ाई के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस पर नकारात्मक व ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया, सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए परिवहन निगम की 12 हजार बसें लगाई गई हैं, 14 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक अब तक प्रदेश में आ चुके हैं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कई ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि इस वैश्विक महामारी के वक्त भी कांग्रेस पार्टी की ओर से नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निंदा होनी चाहिए, औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आया था, उत्तर प्रदेश सरकार इस कोरोना महामारी के समय अपने प्रवासी श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध है, कई राज्य में श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए श्रमिक एक्सप्रेस समेत अन्य सुरक्षित साधन लगाए गए हैं, और आलाधिकारी राज्यों में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार सरकारों के संपर्क में हैं, ऐसे मुसीबत में फंसे श्रमिकों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए |