कोरोना महामारी से लड़ रहे मोदी सरकार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई सुझाव दिए हैं, और कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना खत्म नहीं हो रहा है, यह केवल रूका है, जैसे ही लॉकडाउन हटेगा कोरोना के मामले बढ़ेंगे, ऐसे में हमें कोरोना को रोकने के लिए रणनीति बनाकर काम करना होगा और ज्यादा टेस्टिंग करनी होगी, वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए हमें दो स्तरों पर काम करना होगा, हमें अर्थव्यवस्था और मेडिकल स्तर पर अधिक काम करना होगा, केंद्र सरकार को राज्य सरकारों और जिला प्रशासन की मदद करनी चाहिए, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि हमें अर्थव्यवस्था के स्तर पर तैयार रहना चाहिए, गरीबों को आनाज मुहैया कराया जाना चाहिए, बेरोजगारी बढ़ेगी इसके समाधान के लिए सूक्ष्म-लघु उद्योगों को पैकेज की व्यवस्था की जानी चाहिए, साथ ही सरकार को बड़ी कंपनियों को भी मदद करना होगा।