जीतेंद्र/लखनऊ:यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की,जहां सूबे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा हुई, बैठक में लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन करीब 5 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दान देने का फैसला किया, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिकतर जिलों में कम्युनिटी किचन सेंटर खोले जायेंगे ताकि प्रदेश में कोई भूखा न रहे, लॉकडाउन के बाद प्रदेश में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे।