दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 से ज्यादा लोग इस महामारी का शिकार हुए हैं, इनमें से 2.5 लाख से अधिक कोरोना पीड़ित यूरोप में पाए गए, इटली में गुरुवार को 662 लोगों की मौत हुई जिससे अबतक यहां 8,215 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है और यहां करीब 80,589 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, इटली के बाद स्पेन में कोरोना से अबतक 4,365 लोगों की मौत हुई है, जबकि अमरीका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है यहां सबसे अधिक 82,179 लोग संक्रमित हुए हैं, अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 1177 मौतें हुई हैं।