भारत में कोरोना से एक और व्यक्ति मौत की मौत हो चुकी है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 434 पहुंच गई है, गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में कोरोना के 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामलों के साथ मृतकों की संख्या 2 हो गई है, इलाज के बाद 24 छुट्टी को दे गई है, कोरोना से 55 साल के एक शख्स की पश्चिम बंगाल में मौत हुई है, इटली से लौटे मृतक को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यों को खत लिखकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की अपील की है, केंद्र सरकार ने राज्यों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।