कोरोना वायरस पर देशभर में अलर्ट

दुनिया भर में कोरोना की दहशत के बाद देश में कोरोना वायरस (COVID-9) के दस्तक से भारत अलर्ट पर है, ताजा मामला जयपुर का है जहां एक शख्स को पॉजटिव पाया गया है, इसके पहले राजधानी दिल्ली और तेलंगाना के बाद यूपी के नोएडा और आगरा में भी कोरोना वायरस का पता चला है, 25 फरवरी 2020 को वियना से दिल्ली आए एयर इंडिया के AI-154 विमान में एक यात्री का सैंपल टेस्ट सोमवार को पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मंगलवार को एअर इंडिया ने यात्रियों से कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है, देश के विभिन्न स्थानों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (+91-11-23978046) और ई-मेल (ncov2019@gmail.com) जारी किया है, चीन के बाद अब यह वायरस करीब 70 देशों में फैल चुका है, भारत में कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी जानकारी या अफवाह से बचने के लिए आप स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Share on Social Media

One thought on “कोरोना वायरस पर देशभर में अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *