भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़त हो रही है, देश में यह आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है, दुबई से भारत लौटे पुणे के पति-पत्नी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि बाद इन दोनों के संपर्क में आए 3 लोगों को भी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया था पुणे में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, केरल में भी दो और नए मामलों की पुष्टि हुई है, केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 केस पॉजिटिव पाये गये हैं, कर्नाटक में मंगलवार को कोविड 19 के 3 नए मामले सामने आए हैं, ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 58 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है।