उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को 25 मार्च से 27 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है, सीएम योगी ने लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की और कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें, लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी, यूपी में अब तक 500 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR हुई है, सीएम योगी ने खाद्य समाग्री,सब्जियां मास्क और सेनेटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इनकी होर्डिंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, हमारे पास पार्याप्त मात्रा में प्रयोगशालाएं मौजूद हैं प्रदेश में आइसोलेशन के लिए 2000 बेड मौजूद हैं और दो से तीन दिनों में इनकी संख्या दस हजार तक पहुंचा जाएगा, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्लीनिंग का काम युद्धस्तर पर जारी है, मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से आग्रह किया कि जो जहां है फिलहाल वहीं रहे, बाहर से आए लोगों की निगरानी की जा रही है, अंतरराज्यीय बस सेवाओं के साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर भी रोक लगायी गई है